Search

चाईबासा : झारखंड के कराटे कारों ने महाराष्ट्र में चार पदकों पर जमाया कब्जा

Chaibasa(ramendnra kumar sinha) : दसवीं सोईची शसाकी मेमोरियल जेकेएआई ऑल इंडिया मास्टर कराटे चैंपियनशिप सह राष्ट्र स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सतारा महाराष्ट्र के आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कराटे चैंपियनशिप एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर में जेकेएआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक सह अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट छठी डॉन जापान एवं सेंसाई डॉ. अमरेश अनीश ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन जापान सह महासचिव ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-independence-day-celebrated-in-rvs-academy/">जमशेदपुर

: आरवीएस एकेडमी में सोल्लास मना स्वतंत्रता दिवस

पंकज ने दो स्वर्ण पदक जीता

झारखंड के लिए चार पद जीता. इसमें सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने 40 से 50 आयु वर्ग के काता एवं कुमीते दोनों वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीता एवं 50 से 55 आयु वर्ग के काता एवं कुमीते वर्ग में सेंसाई डॉ अमरेश अनीष ने झारखंड के लिए दो रजत पदक जीते. चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर को जापान से आए हुए ग्रैंड मास्टर सिहान टाकुया तानियामा ब्लैक बेल्ट 7वीं डॉन जापान एवं जेकेए इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर सह मुख्य कराटे प्रशिक्षक आनंद केएआई झारखंड के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-independence-day-celebrated-with-pomp-in-vinoba-bhave-university/">हजारीबाग

: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp