इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-one-member-of-interstate-cyber-crime-gang-arrested-45-atms-recovered/">आदित्यपुर
: अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 45 एटीएम बरामद
: दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
: अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 45 एटीएम बरामद
नियोजन नीति तय नहीं है - सन्नी सिंकु
मौके पर झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि झारखंड सरकार कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चलाने की घोषणा करती है. लेकिन नियोजन नीति तय नहीं की है. झारखंड सरकार नियुक्ति के पहले ऑर्डिनेंस लाकर नियोजन नीति तय करे. ताकि स्थानीय बेरोजगारों को कंपनी के नौकरियों में अवसर मिले. प्रदेश यूथ टीएमसी के महासचिव राधामोहन बनर्जी ने कहा कि प्रदेश यूथ टीएमसी सभी जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय ली है. जिसकी शुरुआत पश्चिम सिंहभूम जिला से की जा रही है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-district-level-peace-committee-meeting-concluded-regarding-law-and-order-in-durga-puja/">साहिबगंज: दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

Leave a Comment