चाईबासाः जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में खुशबू बनी मनोहरपुर की टॉपर

Ganesh Kumar Manoharpur : कहते हैं अगर मन में सच्ची लगन हो और ईमानदारी से मेहनत की जाए तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती. सिर से माता पिता का साया उठने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत से विपरीत परिस्थितियों में मनोहरपुर की बिटिया खुशबू महतो ने जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में मनोहरपुर की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. आरटीसी पब्लिक हाई स्कूल की छात्रा खुशबू महतो को कुल 457 (91.40%) अंक प्राप्त हुए हैं. जिससे उसके परिवार में खुशी का महौल है. खुशबू की मां रीना देवी का वर्ष 2009 में निधन हो गया था. जबकि पिता नवल किशोर महतो की मृत्यु वर्ष 2013 में हो गई थी. इसके बाद से खुशबू नंदपुर गांव स्थित अपने मामा मनोज महतो के यहां रहकर पढाई कर रही है. अपनी सफलता पर खुशबु बताया कि आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है और अपने परिवार के साथ-साथ गांव व राज्य का नाम रौशन करना चाहती है.
Leave a Comment