Chiabasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय सह कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार अब सप्ताह में दो दिन कोल्हान विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से समय देंगे. सोमवार व मंगलवार को मनोज कुमार विश्वविद्यालय में समय देंगे. इसके अलावा अन्य दिन जरूरत के आधार पर पहुंचेंगे. तत्कालीन कुलपति डॉ. गंगाधर पांडा का कार्यकाल खत्म होने के बाद कोल्हान विवि के शिक्षक, शिक्षकेत्तर व पेंशनधारियों का वेतन भुगतान में विलंब हो रहा है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : जंगली हाथी ने पीएचईडी कार्यालय की चहारदीवारी को तोड़ा
शिक्षकों को हो रही है परेशानी
अभी तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि वेतन संबंधित दस्तावेज में आयुक्त ने स्वीकृति दे दी है. संभवत: 10 जून से पहले सभी शिक्षकों का भुगतान हो जायेगा. मालूम हो कि कोल्हान विवि में स्थायी कुलपति होने से प्रत्येक माह के 2 तरीख के अंदर ही सभी कर्मचारियों का भुगतान हो जाता था. लेकिन इस बार विलंब हो गया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : बोरिंग का पाइप काटकर ले गए चोर, एक सप्ताह से पानी की समस्या से जूझ रहे लोग