Chaibasa : कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा ने मंगलवार को तीनों जिलों के एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान लंबित मामलों को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. डीआईजी ने कहा कि पिछले दो-तीन महीनों में तीनों ही जिलों में पुराने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है. उग्रवादियों के खिलाफ अभियान भी कारगर साबित हुआ है. कोल्हान के तीनों जिलों को मिलाकर कुल 4860 पेंडिंग केस थे. इसमें से 629 कांडों का निष्पादन कर लिया गया है. बाकी के मामलों का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिए गए है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार जुर्माना
उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण, अनुसंधान, विधि व्यवस्था को लेकर बेहतर काम हुआ है. उग्रवादी गतिविधियों में भी कमी आई है. केवल पश्चिमी सिंहभूम जिले में उग्रवादी गतिविधियां हैं, जबकि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में इस पर नियंत्रण हुआ है. इस पर भी नियंत्रण करने की कोशिश हो रही है.
[wpse_comments_template]