Search

चाईबासा : कोल्हान विवि ने बनाया रिकॉर्ड, राज्य भर में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने यूजी वन में किया आवेदन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने एक नया रिकार्ड कायम किया है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कोल्हान विवि में इस सत्र से चार वर्षीय स्नातक की पढ़ाई आरंभ हो रही है. इसमें नामांकन को लेकर चांसलर पोर्टल में विद्यार्थियों से आवेदन मांगा जा रहा है. इसके तहत अब तक राज्य के अन्य विश्वविद्यालय की तुलना में सबसे अधिक विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि में नामांकन के लिये आवेदन किया है. इसे भी पढ़े : जमीन">https://lagatar.in/in-the-joy-of-returning-the-land-the-agitators-of-the-netarhat-field-firing-range-took-out-a-victory-procession/">जमीन

वापसी की खुशी में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के आंदोलनकारियों ने निकाला विजय जुलूस

22 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि की गई निर्धारित 

कोल्हान विवि में लगभग 36,101 विद्यार्थियों ने यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन को लेकर आवेदन किया है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय के लिये 19,642 तथा वीमेंस यूनिर्वसिटी जमशेदपुर के लिये 6,425 छात्राओं ने आवेदन किया है. इसी तरह बीबीएमकेयू धनबाद के लिये 14,260 तथा डीएसपीएमयू रांची के लिये मात्र 24,272 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. कोल्हान विवि में 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. विद्यार्थी 100 रुपये जमा कर नामांकन के लिये आवेदन कर रहे हैं. सभी प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. 25 अगस्त को प्रथम मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-in-bodeya-every-wish-is-fulfilled-just-by-visiting-the-356-year-old-krishna-temple/">रांची

: बोडेया में 356 साल पुराने कृष्ण मंदिर में दर्शन मात्र से होती है हर मनोकामना पूर्ण

सूची प्रकाशन के बाद कॉलेजों में नामांकन शुरू

विवि ने सभी कॉलेज प्रभारियों को आदेश दिया है कि सूची प्रकाशन होने के बाद अपने-अपने कॉलेजों में नामांकन पर तेजी लाया जाये. यूजी सेमिस्टर वन में नामांकन को लेकर कॉलेज अपने स्तर से कमेटी तैयार करें, ताकि भीड़ होने की स्थिति में तैयार रह सकें. इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/subramanian-swamy-met-mamta-banerjee-praised-him-fiercely-what-khichdi-is-being-cooked/">ममता

बनर्जी से मिले सुब्रमण्यन स्वामी, जम कर तारीफ की, कौन सी खिचड़ी पक रही है!

चांसलर पोर्टल में नामांकन प्रक्रिया शुरू : डॉ. एससी दास

कोल्हान विवि के डीएसडब्लयू डॉ. एससी दास ने कहा कि चांसलर पोर्टल में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विद्यार्थी 100 रुपये शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं. राज्य के अन्य विवि की तुलना में इस बार सबसे अधिक विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आवेदन किया है, जो एक गर्व की बात है. विवि में नई शिक्षा नीति के तहत इस बार चार साल की स्नातक डिग्री होगी. नए सिलेबस के तहत विद्यार्थी का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/elementary-education-committee-meeting-tomorrow-to-consider-recognition-of-private-schools-of-dhanbad/">धनबाद

के निजी स्कूलों की मान्यता पर विचार को प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक कल  

कोल्हान विवि में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन करने की तिथि

  • चांसलर पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक
  • प्रथम सूची का प्रकाशन : 25 अगस्त (संबंधित कॉलेज व चांसलर पोटल के वेबसाइट पर)
  • शिकायत व आपत्ति तिथि : 23 से 25 अगस्त तक
  • प्रथम सूची का नामांकन : 26 अगस्त से 3 सितंबर तक
  • सेकेंड मेरिट लिस्ट प्रकाशन : 7 सितंबर
  • सेकेंड मेरिट लिस्ट का नामांकन : 7 सितंबर से 12 सितंबर तक
  • तृतीय सूची का प्रकाशन : 13 सितंबर
  • तृतीय सूची का नामांकन : 13 सितंबर से 15 सितंबर तक
  • कॉलेजों में कक्षा आरंभ : 19 सितंबर से
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-handbag-snatched-from-woman-in-sidgora/">जमशेदपुर:

सिदगोड़ा में महिला से हैंडबैग की छिनतई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp