: केंदाडीह सीएचसी में की गई गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास करूंगा - डॉ. रवि रंजन
उन्होंने कहा कि घाटशिला से बेहतर वातावरण जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज का है, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी कमजोरी यह है कि "मैं अपने विद्यार्थियों को छोड़ किसी को खुश रख पाने में आज तक सफल नहीं हो पाया. इसी का सुफल है कि बारी-बारी से अब तक चार कॉलेजों में मेरा स्थानांतरण होता रहा. जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, चक्रधरपुर से हिन्दी विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा. हिंदी विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा से घाटशिला कॉलेज घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम, झारखंड) और अब घाटशिला कॉलेज, घाटशिला से डिग्री कॉलेज, जगन्नाथपुर हो गया है. कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने कहा कि अभी तक जगन्नाथपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि रंजन व घाटशिला कॉलेज के पूर्व प्रचार्य डॉ. पीके गुप्ता से संबंधित किसी तरह का लिखित शिकायत विश्वविद्यालय के पास नहीं पहुंचा है. हालांकि खबर से विवि अवगत हो गया है. लिखित शिकायत मिलने पर जांच किया जायेगा. इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-anc-investigation-of-pregnant-women-done-at-kendadih-chc/">जादूगोड़ा: केंदाडीह सीएचसी में की गई गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment