Search

चाईबासा : कोल्हान विवि करेगा अब कॉलेजों में सुरक्षा कर्मी की बहाली, तैयारी शुरू

Chaibasa :  कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत अब सुरक्षा कर्मियों की बहाली भी की जायेगी. विवि की निगरानी में ही सारे कॉलेज में सुरक्षा कर्मी होंगे. आउटसोर्सिंग कंपनी को विवि स्तर से ही भुगतान किया जायेगा. इसको लेकर विवि प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो कर दी गई है. जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. गौरतलब हो कि जरूरत के आधार पर ही कॉलेजों को सुरक्षा कर्मी मुहैया कराए जायेंगे. यह कर्मी कॉलेज में तैनात होकर बाहरी गतिविधि पर नजर रखेंगे. मालूम हो कि दो साल पूर्व एक एजेंसी के तहत कॉलेजों में सुरक्षा कर्मी की बहाली की गयी थी. लेकिन उसका भुगतान कॉलेज स्तर से किया जाता था. लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ कॉलेजों में थी. इसमें को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, टाटा कॉलेज, घाटशिला कॉलेज घाटशिला, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर आदि शामिल है. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-people-caught-the-woman-of-the-chain-snatching-gang/">निरसा

: चेन झपटने वाले गिरोह की महिला को लोगों ने पकड़ा

पैसों की कमी होने का हवाला देकर दोबारा सुरक्षा कर्मी की बहाली नहीं की गई

हालांकि, उन एजेंसी का कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया न ही दूसरे एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके कारण कुछ सुरक्षा कर्मी छोड़ कर चले गये तो कुछ कॉलेज में ही रहे गये है. जिनको कॉलेज प्रशासन से ही सामान्य मानदेय देकर रखा गया है. कॉलेज में पैसों की कमी होने का हवाला देकर दोबारा सुरक्षा कर्मी की बहाली नहीं की गई. वहीं कुछ सुरक्षा कर्मी को विवि बुला लिया गया है. अब विवि स्तर से दोबारा एजेंसी को मिलने पर नये सिरे से बहाली प्रक्रिया आरंभ होगी. एजेंसी अपने अनुसार सुरक्षा कर्मी की बहाली करेगा. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-ddc-reviewed-banking-works-in-dlcc-meeting/">बोकारो:

DDC ने DLCC की बैठक में की बैंकिंग कार्यों की समीक्षा

सुरक्षा कर्मी एजेंसी के अंतर्गत ही आयेंगे - डॉ पीके पाणी

गौरतलब हो कि लगातार कॉलेज प्रशासन की ओर से विवि के पास पत्राचार आ रही है. जल्द ही टाटा कॉलेज चाईबासा, को-ऑपरेटिव कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर, काशी साहू कॉलेज सरायकेला में सुरक्षा कर्मी की तैनाती होगी. विवि प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि विवि में जिस तरह से सुरक्षा कर्मी एजेंसी के अंतर्गत आते है, उसी तरह अब कॉलेज के सुरक्षा कर्मी एजेंसी के अंतर्गत ही आयेंगे. इसकी प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. जल्द ही कॉलेजों में भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. इसे भी पढ़ें : चेन्नई">https://lagatar.in/ceo-of-chennai-super-kings-said-dhoni-will-continue-the-game-even-further/">चेन्नई

सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा- धोनी आगे भी खेल जारी रखेंगे
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp