Search

चाईबासा : कोल्हान विवि का नया डिग्री कॉलेज बंदगांव प्रखंड में खुलेगा

Chaibasa (Sukesh kumar) : ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा का विस्तार के उद्देश्य से कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से जल्द ही बंदगांव प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी. इसको लेकर तैयारी आरंभ हो गयी है. कोल्हान विवि ने एक प्रस्ताव तैयार कर एचआरडी के पास भेजा था. एचआरडी ने प्रस्ताव की स्वीकृति करने के पश्चात विवि के पास कॉलेज स्थापना से संबंधित आगे की तैयारी के लिये फाइल भेज दिया है. इधर, जिला प्रशासन की ओर से बंदगांव प्रखंड में जमीन चिन्हित कर विवि को सौंप दिया गया है. इसके बाद खाका तैयार कर आगे की तैयारी शुरू कर दी गई है. मालूम हो कि पश्चिम सिंहभूम में यह आठवां सरकारी डिग्री कॉलेज स्थापित होने जा रहा है. कोल्हान विवि के कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने कहा कि पूरी तैयारी कर ली गयी है. बिल्डिंग बनने का कार्य डीपीआर की स्वीकृति मिलने के पश्चात आरंभ हो जायेगी. फिलहाल जमीन का चिन्हित कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दिया गया है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-the-head-of-asanpath-distributed-blankets-and-food-items-among-the-poor/">मझगांव

: आसनपाठ की मुखिया ने गरीबों के बीच कंबल व खाद्य सामग्री बांटे

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना होना गर्व 

पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड क्षेत्र नक्सली प्रभावित क्षेत्र में चिन्हित किया गया है. यहां अधिकतर लोग अशिक्षित है. यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना होने से यहां के युवाओं में शिक्षा का विस्तार होगा. उच्च शिक्षा हासिल करने के लिये इस प्रखंड के विद्यार्थी चक्रधरपुर, खूंटी व चाईबासा का चक्कर लगाते है. यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना होने यहां के युवाओं को काफी लाभ पहुंचेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-can-reveal-the-theft-of-2-10-crores-from-modis-house/">जमशेदपुर

: मोदी के घर से 2.10 करोड़ की चोरी का खुलासा कर सकती है पुलिस

चक्रधरपुर प्रखंड में महिला कॉलेज की स्थापना की योजना हुई रद्द

कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पिछले छह सालों से चक्रधरपुर प्रखंड के महुलसाई में डिग्री महिला कॉलेज की स्थापना करने की योजना तैयार किया गया था. इसको लेकर जमीन चिन्हित कर आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन तत्कालीन सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा व तत्कालीन विधायक शशिभूषण सामड का आपसी तालमेल नहीं होने के वजह से महिला कॉलेज स्थापित होते होते रद्द हो गया है. तत्कालीन विधायक शशिभूषण महिला कॉलेज को लेकर गंभीरता नहीं दिखाये. जिसके कारण अब कॉलेज हाथ से ही निकल गया. उनकी लापरवाही का ही कारण है, अब चक्रधरपुर जैसे क्षेत्र में महिला कॉलेज की स्थापित नहीं हो सकी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp