Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के शिक्षकेत्तर कर्मचारी को नहीं मिल रहा सातवां वेतनमान, कर्मचारी परेशान

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के लगभग 120 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सातवां वेतनमान नहीं मिल रहा है. सातवां वेतनमान नहीं मिलने से शिक्षकेत्तर कर्मचारी परेशान है. कुछ ऐसे शिक्षकेत्तर कर्मचारी है जिन्हें छठवां वेतनमान का एरियर तक पूरा नहीं मिल पाया है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-garbage-pile-on-the-side-of-market-road/">बहरागोड़ा

: बाजार रोड के किनारे कचरे का अंबार

कैबिनेट ने मुहर लगा दी है

इधर, राज्य सरकारी की ओर से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सातवां वेतनमान संबंधित दस्तावेज पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. अब आगे की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. विवि पदाधिकारियों के मुताबिक इस साल तक सातवां वेतनमान शिक्षकेत्तर कर्मचारी को मिलना संभव है. वहीं छठवां वेतनमान पाने वाले वैसे शिक्षकेत्तर कर्मचारी जिन्हें अब तक एरियर नहीं मिला है. उन्हें भी संभवत; इसी माह तक मिल जायेगा. हालांकि इस पर पर अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कुछ कर्मचारियों का दस्तावेज सही नहीं होने के कारण मामला लटका हुआ है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-garbage-pile-on-the-side-of-market-road/">बहरागोड़ा

: बाजार रोड के किनारे कचरे का अंबार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp