: जेएनएसी के आदेश का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है बिल्डर्स
चाईबासा : रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रहा कोल्हान विवि का ओपन जिम

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग परिसर में लाखों के खर्च से ओपन जिम का निर्माण किया गया था. विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सके इसे लेकर यहां जिम बनाया गया था. लेकिन रखरखाव के अभाव में अब यह ओपन जिम के उपकरण अब कबाड़ होने के कगार पर है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी तरह की देखरेख नहीं हो रही है, जिस कारण जिम के आसपास बड़े-बड़े घास उग आए है. इस वजह से विद्यार्थियों में सांप-बिच्छू का भी डर बना हुआ रहता है. इधर, छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने नैक निरीक्षण के दौरान ओपन जिम बनाया था. लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है. इसके निर्माण में लाखों रुपए खर्च कर दिया गया पर रखरखाव के लिए कोई पहल नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कुलपति से मांग है कि ओपन जिम का रखरखाव किया जाए. चारों तरफ सफाई कर इसे ठीक किया जाए, ताकि रोजाना विद्यार्थी जाकर अभ्यास कर सकें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-builders-openly-flouting-jnac-orders/">जमशेदपुर
: जेएनएसी के आदेश का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है बिल्डर्स
: जेएनएसी के आदेश का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है बिल्डर्स
Leave a Comment