Search

चाईबासा: सिरिंगसिया घाटी के वीर शहीदों को कोल्‍हान करेगा कल स्‍मरण व नमन, तैयारी पूरी

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो के सिरिंगसिया घाटी शहीद स्मारक पर कोल्हानवासी 2 फरवरी को वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 1831-32 में हुए कोल विद्रोह के दौरान जल, जंगल, जमीन व आजादी के लिये बलिदान देने वाले वीर सपूतों को प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. उनकी याद में मेला, खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लेकिन इस वर्ष कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए सिरिंगसिया घाटी युद्ध के नायकों को सादगी से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस वर्ष मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें: आम">https://lagatar.in/budget-mobile-phones-and-chargers-cheaper-headphones-and-earphones-expensive-see-full-list/">आम

बजट : मोबाइल फोन और चार्जर सस्ता, हेडफोन और इयरफोन महंगा, देखें पूरी लिस्ट

पारंपारिक रीति-रिवाज से पूजा-पाठ किया जाएगा

सिरिंगसिया घाटी शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने बताया कि शहीद स्मारक में पारंपारिक रीति-रिवाज से पूजा-पाठ किया जाएगा और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. शहीद नायकों को नमन व स्‍मरण करने के लिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्‍या में कोल्हानवासी जुटेंगे.

कोल्हान के योद्धाओं ने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे

कोल्हानवासियों ने अंग्रेजी साम्राज्य की गुलामी को स्वीकारने से इनकार करते हुए युद्ध का रुख अख्तियार कर लिया था. जिससे सिरिंगसिया घाटी में अंग्रेजों व कोल्हानवासियों के बीच युद्ध हुआ था. 1837 में सिरिंगसिया घाटी युद्ध में पोटो हो, नारा हो, बेराय हो, बारा हो, पांडू हो, सुरधान हो सहित अन्य कोल्हान के योद्धाओं ने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे. योद्धाओं ने युद्ध में बड़ी संख्या में अंग्रेज सैनिकों को मार डाला था. वहीं, कोल्हान के योद्धा भी शहीद हुए थे. उन्हीं योद्धाओं की याद में प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को शहीद स्मारक समिति की ओर से सिरिंगसिया में शहीद दिवस मनाया जाता है. सिरिंगसिया घाटी युद्ध के नायक पोटो हो ,नारा हो, बेराय हो, बारा हो व पांडू हो को ब्रिटिश हुकूमत की ओर से फांसी की सजा दी गई थी. इसे भी पढ़ें:पूंजीपतियों">https://lagatar.in/bjp-selling-government-properties-to-capitalists-became-a-party-company-of-thousands-of-crores-hemant-soren/">पूंजीपतियों

को सरकारी संपत्तियां बेचने वाली भाजपा हजारों करोड़ की पार्टी (कंपनी) बनी: हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp