Chaibasa : भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी अजय लिंडा ने शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र चाईबासा का प्रभार ग्रहण किया. इससे पूर्व लिंडा पुलिस अधीक्षक चाईबासा के पद पर पदस्थापित थे. वे भारतीय पुलिस सेवा के 2008 बैच के पदाधिकारी हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र चाईबासा अजय लिंडा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे कोल्हानवासियों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-transmission-line-to-be-repaired-on-12th-and-13th-april/">किरीबुरु
: 12 और 13 अप्रैल को ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत की जाएगी कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में नक्सल के विरूद्ध सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त पहल से अभियान लगातार चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम जनमानस और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जाएगा. उनकी प्राथमिकता विशेष रुप से प्रशिक्षण पर रहेगी. प्रमंडल में पदस्थापित प्रशिक्षु एएसपी, डीएसपी और सब इंस्पेक्टर को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे बेहतर तरीके से कार्य कर सकें. [wpse_comments_template]
चाईबासा : कोल्हान के नये डीआईजी अजय लिंडा ने संभाला पदभार

Leave a Comment