Search

चाईबासा : शंभू मंदिर में हर्षोल्लास मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जन्माष्टमी के पावन मौके पर स्थानीय शंभू मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.  हरी मिलन भक्त मंडली के द्वारा राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  इस आयोजन में कुल 53 बच्चों ने राधा कृष्ण रुप सज्जा  में भाग लिए. सबने एक से बढ़कर एक प्रतिभा दिखाई.  सभी प्रतिभागी को परस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के दुर्गेश खत्री, दिलीप साहू, सिद्धार्थ प्रसाद, अभिषेक अध्याय, राजकुमार मिश्रा, रूबी धवन खत्री, अंजू राठौर आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. साथ ही मुन्ना शर्मा, जितेंद्र मद्धेशिया ,प्रताप कटिहार, पिंटू पाल, जयप्रकाश मूंदड़ा आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. [caption id="attachment_393948" align="alignnone" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/13-10.jpg"

alt="" width="1080" height="1080" /> कृष्ण जन्मोत्सव में उपस्थित श्रद्धालु.[/caption] इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-traffic-disrupted-due-to-falling-of-electric-pole-on-the-road-in-ganjia/">तांतनगर

: गंजिया में सड़क पर बिजली का पोल गिरने से आवागमन बाधित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp