Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को एक अधिसूचना जारी किया गया है. सूचना में यूजी सेमेस्टर पांच के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा की गई है. यूजी सेमेस्टर पांच के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 31 मार्च से नौ अप्रैल तक दी गई है. 31 मार्च से विद्यार्थी अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म कोल्हान के वेबसाइट http://www.kuniv.in या http://www.kolhanuniversity.ac.in पर भर सकते है.
इसे भी पढ़ें : मेडिका भूमि विवाद: HC का हरीश मुंजाल के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से इनकार
विद्यार्थी निर्धारित समय पर भर दें अपना परीक्षा फॉर्म: परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी निर्धारित समय पर अपना परीक्षा फॉर्म भर दें. यदि कोई विद्यार्थी किसी कारणवश नौ अप्रैल तक अपना फॉर्म नहीं भर पाते हैं तो वे 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक भी भर सकते है. मालूम हो कि सेमेस्टर पांच का परीक्षा फॉर्म तीन माह विलंब से भरा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : अज्ञात लोगों ने युवक को जहरीला इंजेक्शन देकर बेहाश करने की कोशिश की, थाने में मामला दर्ज
[wpdiscuz-feedback id=”qe8ewvb379″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]