Search

चाईबासाः ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट में केयू की टीम 8-0 से विजयी

Sukesh kumar


Chaibasa : कोल्हान यूनिवर्सिटी पुरुष फुटबॉल टीम ने ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाराज श्री चंद्र भांजा यूनिवर्सिटी को 8-0 गोल के अंतर से हरा दिया. शुरुआती मिनटों से ही कोल्हान यूनिवर्सिटी ने बेहतर गेंद नियंत्रण, गति व समन्वित आक्रामक चालों से मैच पर अपना दबदबा बना लिया. टीम ने विपक्षी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. फॉरवर्ड दुर्गा हेम्ब्रोम शानदार हैट्रिक (3 गोल) दागा कर मैच का स्टार रहे. महेंद्र बारी ने दो गोल किए. जबकि सोनम तामसोय, जदुनाथ मुर्मू और सूरज हेम्ब्रोम ने एक-एक गोल करके जोरदार जीत हासिल की.


इस निर्णायक जीत के साथ, कोल्हान यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम प्री-सेमीफाइनल में पहुंच गई है. शुक्रवार को होने वाले महत्वपूर्ण मैच में उसका सामना रेवेनशॉ यूनिवर्सिटी कटक से होगा. टीम की सफलता का श्रेय टीम मैनेजर डॉ. पीके चंचल, कोच विकास मुंडा व सहायक कोच जयपाल सिकराल रहा. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और टीम को बधाई दी है.


कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता सह एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डा अशोक कुमार झा, रजिस्ट्रार डॉ. आरके कर्ण, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव, प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र भारती व पीटीआई अंबरीशर दास ने टीम को बधाई दी है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp