Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में गुरुवार को कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक संपन्न
हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए
गए. बैठक में
यूजी सेमेस्टर–3 बीबीए व बीसीए (सत्र
2020–23) के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया
गया. अब यह विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट
होंगे. इससे पूर्व
यूजी और पीजी सेमेस्टर-3 के सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा चुका
है. बैठक में कहा गया कि कोरोना काल में सही से पढ़ाई नहीं होने के कारण विधार्थी परीक्षा नहीं लिख पाए
थे. जिसके कारण सत्र विलंब हो गया
था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-street-lights-of-mango-were-fused-in-the-rain-were-rectified/">जमशेदपुर
: बरसात में फ्यूज हो गई थी मानगो की कई स्ट्रीट लाइटें, कराई गई ठीक इंटरनल परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा प्रमोट
विश्वविद्यालय के कई कार्य बाधित हो गये
थे. अब सत्र को सुधार करने के लिए उन विद्यार्थियों का परीक्षा नहीं लिया
जाएगा. अब यह विद्यार्थी सिर्फ इंटरनल परीक्षा
देंगे. इंटरनल परीक्षा के आधार पर ही उन्हें मुख्य परीक्षा का परिणाम तैयार कर प्रमोट कर दिया
जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 अगस्त से 14 सितंबर तक इंटरनल परीक्षा पूर्ण कर लिया
जाएगा. 23 सितंबर तक सभी संबंधित वोकेशनल कॉलेज अपने अपने विद्यार्थियों का मार्क्स तैयार कर
भेजें. 23 सितंबर के पश्चात आने वाले विद्यार्थियों के परिणाम को स्वीकार नहीं किया
जाएगा. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-in-support-of-the-11-point-demands-the-circle-workers-did-the-work-by-wearing-a-black-badge/">मनोहरपुर
: 11 सुत्री मांगो के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर अंचलकर्मियों ने किया काम बैठक में अन्य मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया
गया. जिसमें पुराने उत्तर पुस्तिका की बिक्री को लेकर भी निर्णय लिया
गया. उत्तरपुस्तिका को लेकर टेंडर किया गया
था. बैठक में मुख्य रूप से परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर,
डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास, सीवीसी डॉ. संजीव आनंद, वित्त पदाधिकारी डॉ. पीके
पाणी के अलावा अन्य वोकेशनल सेल के सदस्य तथा परीक्षा बोर्ड के मेंबर उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment