Chaibasa (Sukesh Kumar) : मंझारी थाना परिसर में भूमि समाधान दिवस प्रत्येक गुरुवार को आयोजित किया जाता है. भूमि समाधान दिवस में मंझारी के अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं क्षेत्र के मानकी मुंडाओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर ग्राम बरकीमारा निवासी शिवचरण गोप बनाम पांडू बिरुवा के बीच करीब 50 वर्षों से भूमि से संबंधित विवाद चर रहा था जिसे इन सबने मिलकर इस विवाद का निपटारा किया और एक लंबी भूमि विवाद का समाधान किया गया. बैठक में ग्रामीण मुंडा डाकुवा, अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-commits-suicide-by-hanging-herself-in-bagbeda/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी [wpse_comments_template]
चाईबासा : 50 वर्ष से चल रहे भूमि विवाद का मंझारी थाना में हुआ निपटारा

Leave a Comment