Search

चाईबासा : एमसीसी की टीम को हराकर फाइनल में पहुंचा लारसन क्लब

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा ‘ए’ डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को लीग के अंतिम मैच में लारसन क्लब की टीम ने एमसीसी चाईबासा की टीम को चार विकटों से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए. लारसन क्लब की टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. फाइनल मुकाबला स्व. सीताराम रूंगटा की जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर को लारसन क्लब चाईबासा और यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा के बीच खेला जाएगा. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी चाईबासा की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 बनाए. एमसीसी चाईबासा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवम कुमार झा ने 8 चौकों व 6 छक्कों की मदद से शानदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में अनुराग संजय ने 4 चौकों और 1 छक्का की मदद से 53 रन और शिवम कुमार ने 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इसे भी पढ़ें – संताल">https://lagatar.in/many-criminals-including-the-deputy-commander-of-the-santal-liberation-army-took-ak-47-and-ak-56-weapons-training-in-myanmar/">संताल

लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर समेत कई अपराधियों ने म्यांमार में लिया एके 47 और एके 56 हथियार चलाने का प्रशिक्षण
लारसन क्लब की ओर से विनित ने 48 रन देकर 2 और सत्यम सिंह ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए. जीत के लिए 35 ओवरों में 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने 34.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन बना लिए. लारसन क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवानाश कपूर ने 5 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में आदित्य यादव ने 3 चौकों की मदद से 37 रन, प्रभानूरू सिंह ने 4 चौकों की मदद से 28 रन, सुरेन्द्र कुमार ने 3 छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन एवं तौसिफ खान ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए. एमसीसी चाईबासा की ओर से अजित कुमार सिंह ने 31/3 विकेट लिए, जबकि कुंदन कुमार, विशाल सिंह एवं महेश दास को एक-एक विकेट मिला. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp