Search

चाईबासा: मंडल कारा में लगी विधिक जागरूकता शिविर सह जेल अदालत, चार मामलों का हुआ निष्पादन

Chaibasa: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा मंडल कारा, चाईबासा में आज रविवार को जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर सह जेल अदालत का आयोजन किया गया. आयोजित जेल अदालत में दो बेंचों का गठन कर कुल 11 मामले प्रस्तुत किए गए तथा कुल चार मामलों का निष्पादन किया गया. इसे भी पढ़ें: श्यामसुंदरपुर">https://lagatar.in/shyamsundarpur-car-collided-with-bike-one-woman-died/">श्यामसुंदरपुर

: कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक महिला की मौत

वर्चुअल व फिजिकल मोड में हुई सुनवाई

प्राधिकार के सचिव राजश्री अपर्णा कुजुर ने बताया कि बेंच प्रथम का आयोजन वर्चुअल मोड किया गया. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय एसएन तिवारी के न्यायालय से बिजली संबंधित एक मामले का निष्‍पादन किया गया. फिजिकल मोड में आयोजित बेंच द्वितीय में न्यायिक पदाधिकारी ऋषि कुमार के न्यायालय से तीन मामलों का निष्पादन किया गया.

बंदियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों से अवगत कराया गया

इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया तथा बंदियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी से प्राधिकार की सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने अवगत कराया एवं प्राधिकार का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. आयोजन में जेल सुपरिटेंडेंट जितेंद्र कुमार एवं जेलर लव कुश भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सिलेबस">https://lagatar.in/syllabus-not-ready-but-jac-will-take-intermediate-computer-science-exam-on-march-2-students-upset/">सिलेबस

तैयार नहीं, पर JAC लेगा 2 मार्च को इंटरमीडिएट कंप्यूटर साइंस की परीक्षा, विद्यार्थी परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp