Search

चाईबासा : दो पीडीएस डीलरों की अनुज्ञप्ति  निलंबित

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के खाद्ध आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी अमित प्रकाश ने टोन्टो से खाद्धान वितरण में पाये गये अनियमितता को लेकर दो पीडीएस डीलर की अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है. जिनके अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है वे उदय कारवां जिनका अनुज्ञप्ति संख्या- 07/88 तथा  किस्टोवाम महिला मंडल जिनके अनुज्ञप्ति संख्या- 17/09 है. दोनों  पीडीएस दुकानों  से जुडे सभी लाभूकों को क्रमश: फलमति बोक्सरेयपाई  जिनकी अनुज्ञप्ति संख्या 03/97  तथा मंगल सिंह कुन्टिया जिनका अनुज्ञप्ति संख्या  - 05/06  के साथ सभी लाभूकों को जोड दिया गया है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-woman-dies-after-being-hit-by-radheshyam-bus/">चाईबासा

: राधेश्याम बस की चपेट में आने से महिला की मौत 

क्यों हुए निलंबित

डीएसओ ने बताया कि जांच के क्रम में जानकारी मिली थी कि उक्त दोनों जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने फरवरी माह से अप्रैल 2022 तक तथा इससे पूर्व अक्टूबर-नवंबर 2021 और महिला मंडल जन वितरण प्रणाली दुकानदार की ओर से वर्तमान अप्रैल 2022 एवं मई 2022 के राशन वितरण के क्रम में आवंटित मात्रा से कम राशन ही वितरित किया था. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर उपायुक्त के न्यायालय की ओर से भी नियमित व उचित मात्रा में राशन वितरण को लेकर निर्देश दिया गया था. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से भी स्पष्टीकरण के माध्यम से शत-प्रतिशत वितरण को लेकर निर्देश दिया गया था. बावजूद दोनों जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की ओर से घोर लापरवाही की गयी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की अवहेलना और अनुज्ञप्ति शर्तों का उल्लंघन भी किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-who-came-to-birsanagar-late-at-night-to-open-the-gate/">जमशेदपुर:

बिरसानगर में देर रात कौन आया था गेट खुलवाने
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp