Chaibasa: चाईबासा पुलिस के बेहतर अनुसंधान की वजह से नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है. गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2023 को मंझगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दो युवकों के द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया गया था. इस मामले में काण्डे बिरूवा और गुरूचरण पिंगुवा को गिरफ्तार किया गया था.
इसके बाद एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर अनुसंधानकर्ता ने सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संग्रह करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया. जिसके आधार पर उक्त काण्ड का विचारण के क्रम में पोक्सो केस संख्या 12 / 2023 में मंगलवार को दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन