Search

चाईबासा: कोल्हान विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण शुरू, समारोह स्थल में पहुंचने लगे गोल्ड मेडलिस्ट

Sukesh chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के पांचवें दीक्षांत समारोह की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चाईबासा के पिल्लाई हॉल में गोल्ड मेडलिस्ट का आना शुरू हो गया. तैयारी पूरी कर ली गई है. समारोह का लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी करीम सिटी कॉलेज के मॉस कॉम विभाग के टीम को दिया गया. यह टीम ने विवि के सभी 25 सेंटरों पर लाइव प्रसारण शुरू कर दिया है. सभी कॉलेज इसमें जुड़ चुके हैं.

सविता महतो, समीर महंती के अलावा सीनेट व सिंडीकेट सदस्य पहुंचे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/08ajsra-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस कुछ ही देर में समारोह स्थल पहुंचकर गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित करेंगे. हालांकि समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो, समीर महंती के अलावा सीनेट व सिंडीकेट सदस्य भी पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम स्थल में भारतीय परिधान पहनकर सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडीधारी पहुंचे हैं. [wpdiscuz-feedback id="7wm8flbq2c" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp