चाईबासा: लक्ष्य से 222 प्रतिशत अधिक किया गया ऋण का वितरण
Chaibasa : पश्चिमी सिहभूम जिला में वित्तीय वर्ष 2021-2022 में लक्ष्य से 222 प्रतिशत अधिक ऋण का वितरण किया गया है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 का वार्षिक क्रेडिट प्लान का लक्ष्य 1239.09 करोड निर्धारित किया गया था. इसके विरूद्ध 222 प्रतिशत अधिक 2757.59 करोड का त्रण वितरित किया गया. यह जानकारी बैंकर्स जिला स्तरीय समन्वय समिति व जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में दी गई. शुक्रवार को बैंकर्स जिला स्तरीय समन्वय समिति व जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का मार्च तिमाही का त्रैमासिक बैठक उपायुक्त की अध्यक्ष्ता में आयोजित हुई. वित्तीय वर्ष 2022-23 के इसलिये ₹1539.11 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में उपायुक्त ने जमा ऋण अनुपात में तेजी से सुधार करने तथा इस उदेश्य को पूरा करने के लिये और समिति का गठन करने का निर्देश भी दिया. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम तथा सुक्ष्म व लघु उद्योग आधारित जो भी आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों या स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा प्राप्त होता है उसपर तीव्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ऋण का वितरण किया जाए. सुक्ष्म और लघु उद्योग आधारित ऋण वितरण 265.90 लाख का लक्ष्य निर्धारित था. इसके बिरूद्ध 289.79 लाख का ऋण वितरित किया गया. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 34130 किसानों के बीच 175.53 लाख का वितरण तथा वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 58415 किसानों के लिए ₹497.86 लाख का लक्ष्य निर्धारित है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-2022 में प्राप्त लक्ष्य 88 के विरुद्ध 74 आवेदकों का आवेदन स्वीकृत किया गया. इजिसमें 60 लाभुकों के बीच ऋण का वितरण किया गया. वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 242 लाभुकों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित है.

Leave a Comment