Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुमद्रा के साथ मौसी बाड़ी से बुधवार को गुन्डिचा मंदिर वापस आ गए हैं. भगवान के रथ को भक्तों ने परम्परानुसार मौसी बाड़ी से खींच कर गुन्डिचा मंदिर पहुंचाया. उनका रथ जिन जिन रास्तों से गुजरा भक्तों की भीड़ ने उनके रथ को रोक कर पूजा अर्चना की. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-mahaprabhu-jagannath-left-for-shrimandir-from-mousibadi-crowd-gathered/">चक्रधरपुर
: मौसीबाड़ी से श्रीमंदिर के लिए रवाना हुए महाप्रभु जगन्नाथ, उमड़ी भीड़ उसके बाद उनका रथ आगे बढा. मौसी बाड़ी के पास मेला का माहौल हो गया था. भगवान की यात्रा निकलने के पूर्व ही अनेक दुकानें सड़क के दोनों ओर सज गई थीं. मिठाई के दुकानें भी सज गईं थीं. मेला में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिये पुलिस की तैनाती भी की गई थी. [wpse_comments_template]
चाईबासा : मौसी बाड़ी से अपने भाई व बहन के साथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे भगवान जगन्नाथ

Leave a Comment