: गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां जोरों पर
रोलाडीह गांव में पुनोहरिया गुस्टी में हुई मां मनसा पूजा
रोलाडीह गांव में पुनोहरिया गुस्टी में रविवार को मां मनसा की प्रतिमा लगाकर पूजा अर्चना की गई. हालांकि कलश की प्रमुखता के साथ पूजा की गई. इसमें पुजारी राजा राम महतो शामिल हुए. उनके ही माध्यम से पूजा अर्चना की गई. वहीं रात भर मां मनसा का मंगल पाठ किया गया और जात के माध्यम से उनके जीवन रचना की प्रस्तुति की गई. उसमें कुड़माली साहित्यकार सह रिटायर्ड शिक्षक खगेश्वर महतो के अलावा गंगाधर महतो, रिंकू महतो समेत समिति के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-criminal-arrested-near-railway-track-weapon-recovered/">चंदवा: रेल ट्रैक के नजदीक से अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
मां मनसा और विश्वकर्मा का हुआ विसर्जन
सोमवार को ही कई स्थानों में मां मनसा व विश्वकर्मा भगवान का विसर्जन भी किया गया. जबकि कुछ स्थानों में गणेश पूजा आरंभ होने के कारण मां मनसा का प्रतिमा को मंगलवार को विसर्जन करने का निर्णय लिया गया. हालांकि अधिकतर स्थानों में सोमवार को ही विसर्जन हुआ. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-rpf-raid-in-banasos-csc-operator-detained/">हजारीबाग: बनासो के सीएससी में RPF का छापा, संचालक को हिरासत में लिया
सिंहभूम चाईबासा के बस ऑनर एसोसिएशन ने की विश्वकर्मा पूजा
alt="" width="600" height="400" /> शिल्प कलाधिपति, तकनीक एवं विज्ञान के जनक भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सिंहभूम बस ऑनर एसोसिएशन की ओर से प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. साथ ही विश्वकर्मा समाज चाईबासा द्वारा भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेसियों ने भी शामिल होकर पूजा अर्चना कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कांग्रेसियों ने कहा कि सृष्टि के निर्माण को आकार देने वाले भगवान विश्वकर्मा हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सौभाग्य लाएं, यही प्रार्थना है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, जिला सचिव संतोष सिन्हा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह, बस मैनेजर जितेन्द्र भगत, रवि भगत, सामाजिक कार्यकर्ता संजय विश्वकर्मा, रौनक सिन्हा, अनिल दास उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment