Search

चाईबासाः कराईकेला जगन्नाथ मंदिर में हुआ भगवान का महास्नान

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में बुधवार की शाम देवस्नान पूर्णिमा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. धार्मिक संस्कार के तहत पंडित जगदीश चन्द्र ठाकुर व भरत भूषण मिश्रा ने विधिवत पूजा कर प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को पवित्र जल से स्नान कराया. इसके बाद प्रभु को सिंहासन पर विराजमान कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद भक्तों के बीच खीर व खिचड़ी तथा सत्यनारायण का भोग वितरण किया गया.

धार्मिक परंपरा के अनुसार प्रभु को खीर, खिचड़ी व खट्टा का सेवन कराया गया, जिससे प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा  अस्वस्थ हो गए. प्रभु को अन्नसर गृह में ले जाया गया. पंडित ने बताया कि गुरुवार से मंदिर का पट 15 दिनो तक बंद रहेगा. 26 जून गुरुवार को प्रभु का नव यौवन दर्शन, पूजा व नेत्र उत्सव का आयोजन होगा. 27 जून को रथ यात्रा निकलेगी. 28 जून को महाप्रभु का रथ गुंडिचा मंदिर पुरानाडीह पहुंचेगा. देवस्नान अनुष्ठान में काफी संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp