Search

चाईबासा: बेहतर रन औसत के आधार पर मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने दर्ज की जीत

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 11वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज रविवार को खेले गए मैच में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया ने शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी को बेहतर रन औसत के आधार पर तीन विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. इसे भी पढ़ें: किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-truck-owner-association-gives-ultimatum-to-tslpl-till-may-3-warns-of-four-to-four-indefinite-suspension/">किरीबुरुः

ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने दिया टीएसएलपीएल को तीन मई तक का अल्‍टीमेटम, चार से अनिश्चितकालीन गाड़ी बंदी की चेतावनी   

शारदा उच्च विद्यालय ने सात विकेट खोकर 194 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए शारदा उच्च विद्यालय की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 194 रन बनाए. इस टीम की ओर से पहले मैच में शतक लगाने वाले हर्ष बाजरा ने ने छह चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में सुशांत महतो ने 42, गौरव प्रधान ने 28 तथा अर्चित कुजूर एवं नितेश पासवान ने 19-19 रन बनाए. मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से मोहित सवैयां ने 44 रन देकर तीन एवं समरेश महतो ने 35 रन देकर दो विकेट लिए.

खराब रोशनी के कारण मैच बीच में ही रोकना पड़ा

जीत के लिये निर्धारित 20 ओवर में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम के अभी 16 ओवर ही हुए थे कि खराब रोशनी के कारण अंपायरों को मैच रोक देना पड़ा. जिस समय मैच रुका उस समय मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का स्कोर 157 रन था जबकि उसके सात बल्लेबाज पैविलियन लौट चुके थे. परंतु प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार पहले 15 ओवर में अधिक रन बनाने के कारण मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया की टीम को विजेता घोषित किया गया.

हर्ष बाजरा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से कप्तान संजय प्रधान ने आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में जय कुमार शर्मा ने 35, सुराय बिरूली ने नाबाद 19 एवं सुरज मुंडरी ने 12 रन बनाए. शारदा उच्च विद्यालय की ओर से अर्चित कुजूर एवं राज किशोर ने दो-दो तथा हर्ष बाजरा एवं शांतनु साव ने एक-एक विकेट लिया. मैच समाप्ति के बाद शारदा उच्च विद्यालय, बड़ा बैदी के हर्ष बाजरा को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार सेवानिवृत्त शिक्षक अनंतलाल विश्वकर्मा ने प्रदान की. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp