Chaibasa (Sukesh kumar) : अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर स्थानीय नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना को अति-शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि इस मानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. एक ओर भारतीय जनता पार्टी झारखंड में आदिवासी चेहरा को झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बनाकर आदिवासियों के बीजेपी पार्टी की ओर लुभाने के लिए जबरदस्त एक्शन प्लान तैयार कर रहा है. जबकि दूसरी ओर आदिवासी युवक पर पेशाब किया जा रहा. इसलिए बीजेपी को जनता को चुनाव में सबक सिखाना चाहिए. इसे भी पढ़ें :सीधी">https://lagatar.in/sidhi-urination-scandal-shivraj-singh-chouhan-took-an-unexpected-step-washed-the-victims-feet-felicitated-with-a-shawl-apologized/">सीधी
पेशाब कांड : शिवराज सिंह चौहान ने उठाया अप्रत्याशित कदम, पीड़ित के पैर धोये, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, माफी मांगी [wpse_comments_template]
चाईबासा : मध्य प्रदेश पेशाब कांड की अंबेडकराईट पार्टी ने की घोर निंदा

Leave a Comment