Search

चाईबासा: शहर के सभी चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी: एसडीओ

Chaibasa: होली में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये शहर के सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द् कुमार बड़ाईक ने बताया की दंडाधिकारी के साथ पुलिस बाल भी रहेंगे. इसके अलावा गश्‍ती दल में बीडीओ और सीओ को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम में भी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. कंट्रोल रूम जिला तथा अनुमंडल स्‍तर पर बनाया गया है. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-dead-body-of-woman-missing-for-three-days-police-engaged-in-investigation/">मनोहरपुर

: तीन दिनों से लापता महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस का फ्लैग मार्च

उन्होंने बताया कि कोई भी दंडाधिकारी अपने कर्तव्य में विमुख पाया जाता है तो उसके एक दिन का वेतन काट कर उसके ऊपर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी. इससे पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सदर थाना में आकर समाप्त हो गया. इस फ्लैग  मार्च में दोनों थाना के प्रभारी तथा पुलिस के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें: पेगासस">https://lagatar.in/mamtas-disclosure-about-pegasus-was-offered-to-buy-for-25-crores/">पेगासस

को लेकर ममता का खुलासा :  25 करोड़ में खरीदने का मिला था ऑफर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp