: परेशानी का सबब बना जुगसलाई के पावर हाउस गेट के समीप बना स्पीड ब्रेकर
Chaibasa : ग्राम सभा के कायदे कानून से नई पीढ़ी को अवगत कराएं - बुड़ाए सारु

Chaibasa (Sukesh Kumar) : सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमेशा प्रखंड कार्यालय, जनप्रतिनिधियों एवं मुंडा से हर ग्रामीण सम्पर्क बनाए रखें. यह बात सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी बुड़ाए सारु ने मतकमहातु में ग्रामीण मुंडा धनुर्जय देवगम की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि मुंडा एवं जनप्रतिनिधियों से जुड़े रहने का सबसे अच्छा स्थान ग्राम सभा है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण ग्राम सभा की बैठक में अवश्य आएं. बैठक में अंचलाधिकारी सारु ने ग्रामीण विकास संबंधी कई जानकारियां साझा की. बैठक में पूर्व पंसस सविता देवगम ने समाज हित में अपनी जमीन का कुछ अंश दान करने की इच्छा जाहिर की. अंचलाधिकारी ने इसके लिए आवश्यक विभागीय प्रक्रिया की जानकारी दी. इसके अलावा ग्रामीणों ने जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने में विलंब और रिजेक्ट किए जाने का कारण जानना चाहा. इस पर अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि आवेदन-पत्र में त्रुटि रहने व अन्य कारणों से ऐसा हो सकता है. अंचलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा की पारंपरिक कायदे कानून से नई पीढ़ी को अवगत कराते रहें. जानकारी के अभाव में युवा वर्ग जागरूक इंसान के दायरे से बाहर रह जाते हैं. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-speed-breaker-near-the-power-house-gate-of-jugsalai-becomes-a-cause-of-trouble/">Jamshedpur
: परेशानी का सबब बना जुगसलाई के पावर हाउस गेट के समीप बना स्पीड ब्रेकर
: परेशानी का सबब बना जुगसलाई के पावर हाउस गेट के समीप बना स्पीड ब्रेकर
Leave a Comment