Chaibasa (Sukesh Kumar) : सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमेशा प्रखंड कार्यालय, जनप्रतिनिधियों एवं मुंडा से हर ग्रामीण सम्पर्क बनाए रखें. यह बात सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी बुड़ाए सारु ने मतकमहातु में ग्रामीण मुंडा धनुर्जय देवगम की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि मुंडा एवं जनप्रतिनिधियों से जुड़े रहने का सबसे अच्छा स्थान ग्राम सभा है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण ग्राम सभा की बैठक में अवश्य आएं. बैठक में अंचलाधिकारी सारु ने ग्रामीण विकास संबंधी कई जानकारियां साझा की. बैठक में पूर्व पंसस सविता देवगम ने समाज हित में अपनी जमीन का कुछ अंश दान करने की इच्छा जाहिर की. अंचलाधिकारी ने इसके लिए आवश्यक विभागीय प्रक्रिया की जानकारी दी. इसके अलावा ग्रामीणों ने जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने में विलंब और रिजेक्ट किए जाने का कारण जानना चाहा. इस पर अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि आवेदन-पत्र में त्रुटि रहने व अन्य कारणों से ऐसा हो सकता है. अंचलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा की पारंपरिक कायदे कानून से नई पीढ़ी को अवगत कराते रहें. जानकारी के अभाव में युवा वर्ग जागरूक इंसान के दायरे से बाहर रह जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परेशानी का सबब बना जुगसलाई के पावर हाउस गेट के समीप बना स्पीड ब्रेकर
जन्म प्रमाणपत्र के अभाव में नहीं बन आधार कार्ड
इस दौरान एस्पायर संस्था के सदस्य बारिस्ता देवगम ने जानकारी दी कि जन्म प्रमाण-पत्र नहीं रहने से आधार कार्ड नहीं बन रहा है. इसके कारण विद्यालय में बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. ऐसे वे ड्रॉप आउट हो रहे हैं. ऐसे बच्चों के लिए एस्पायर संस्था जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने में मदद करेगी. वहीं बैठक में जानकारी दी गई कि अब सरकार की ओर से पचास साल से ऊपर के पुरुषों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है. बैठक में दिउरी चंद्रमोहन देवगम, धर्मराज देवगम, नारायण देवगम, कृष्णा देवगम, पंंसस मंजू देवगम, किरण देवगम, राजेश देवगम, संध्या देवगम, चाहत देवगम, विक्रम देवगम, गोपाल देवगम, वीर सिंह गोप, मोहन दास, देवेन्द्र बारी, डाकुवा अर्जुन गोप समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]