Search

चाईबासाः संस्कृति की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करें- जगत माझी

Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर स्थित सद बमड़ी में बुधवार को झंडा पुनर्स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुडुख सरना पड़हा समिति के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर विधायक जगत माझी शरीक हुए. विधायक ने पूजा स्थल में पूजा-अर्चना कर और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करें. सामाजिक विकास के लिए एकजुटता जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से बहुत सारे लोग रोजगार के सिलसिले में दूसरे प्रदेश में पलायन कर जाते हैं. लेकिन जब वापस लौटते हैं तो अपनी संस्कृति, रीति रिवाज और सभ्यता को भूल जाते हैं. उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि भाषा-संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने का काम करें. बच्चों के शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की. कहा कि शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. कार्यक्रम में कलाकारों ने भजन व जतरा गीत प्रस्तुत किये. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को विधायक व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर कुडुख सरना जागरण मंच के अध्यक्ष रोबी लकड़ा, बुधेश्वर धनवार, सुनील तिर्की, कैलाश कुजूर, धर्मेंद्र बरूवा, जगरा तिर्की, मंगल सिंह एक्का, इदन उरांव, मनीष उरांव, अजय कच्छप, संजीव गंताइत, राजू सिंह आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : क्या">https://lagatar.in/will-kharge-demand-hafizul-hasans-resignation-from-hemant-babulal/">क्या

खड़गे सीएम हेमंत से मंत्री हाफिजूल का इस्तीफा मांगेंगेः मरांडी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp