Search

चाईबासा : मनोहरपुर के युवक की ईरान में मौत, परिजनों ने शव लाने के लिए लगाई गुहार

ईरान की शिपिंग कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे अहलाद नंदन महतो Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के तरतरा गांव निवासी रामनन्दन महतो के पुत्र अह‌लाद नन्दन महतो की ईरान में मौत हो गई. अह‌लाद नन्दन महतो ईरान की शिपिंग कंपनी बीएनडी यात शिप मैनेजमेंट सर्विसेज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. पिता रामनन्दन महतो ने मनोहरपुर थाना व सांसद जोबा माझी को पत्र लिखकर पुत्र के शव को भारत लाने का आग्रह किया है. साथ ही मामले की जांच कराने की मांग की है. पिता ने बताया कि उनका पुत्र अह‌लाद नन्दन महतो वर्ष 2024 में ईरान गया था. 28 मार्च को कंपनी के कर्मियों ने फोन कर बताया कि शिप के अंदर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि चार दिन बाद भी पुत्र का शव अब तक भारत नहीं लाया गया है. इधर, सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने विदेश मंत्री सुब्र‌ह्मण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर मामले की जांच करने व शव को भारत लाकर परिजनों को सौंपने का आग्रह किया है. इधर, समाजसेवी अमित महतो ने भी सोशल मीडिया के जरिए झारखंड व केन्द्र सरकार से शव को भारत लाने की व्यवस्था की अपील की है. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का भी आग्रह किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/मनोहरपुर-3-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" />https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/मनोहरपुर-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> यह भी पढ़ें : सरहुल">https://lagatar.in/sarhul-mahaparva-water-will-be-kept-in-pitchers-at-sarna-sites-pahan-will-predict-rain/">सरहुल

महापर्व : सरना स्थलों पर घड़े में रखा जाएगा पानी, पाहन करेंगे बारिश की भविष्यवाणी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp