Search

चाईबासा : आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को हरिगुटू स्थित महासभा कला एवं संस्कृति भवन में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी ने की. इसमें पूरे राज्य भर के विभिन्न विद्यालयों में एससी-एसटी छात्र-छात्राओं द्वारा जाति प्रमाण-पत्र हेतु भरे जा रहे आवेदन प्रपत्र के संबंध में चर्चा की गई. बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक षड़यंत्र के तहत जनजातीय छात्रों को धर्म के कॉलम में हिन्दु धर्म भरवाया जा रहा है. इसे लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने कड़ी आपत्ति जतायी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-free-investigation-of-269-people-in-the-camp-organized-for-the-flood-affected/">जमशेदपुर

: बाढ़ प्रभावितों के लिए आयोजित शिविर में 269 लोगों की मुफ्त जांच

कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने बताया कि शिक्षकों को जानकारी है कि झारखण्ड में आदिवासियों की आबादी सबसे ज्यादा है. जिसमें सरना धर्मावलंबी लोग हैं. इसके बावजूद शिक्षकों के द्वारा ऐसा गलती करना या षड़यंत्र रचने से आदिवासी समुदाय में काफी आक्रोश है. इसमें सुधार हेतु राज्य सरकार एवं विभाग के अधिकारियों को महासभा की ओर से पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है . महासभा ने इस पर उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में विभिन्न सामाजिक संगठन के तत्वधान में आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके साथ बैठक में आगामी आठ सितम्बर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को बाईक रैली के माध्यम से जाकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से श्रद्धांजलि देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-separate-officer-quarters-will-be-built-for-tata-college-retirement-age-may-increase-for-non-teaching-employees/">चाईबासा

: टाटा कॉलेज के लिए अलग से बनेगा ऑफिसर क्वार्टर, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र

प्रकृति के संरक्षण को लेकर पौधरोपण करने का निर्णय

इसके ठीक दूसरे तरफ आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में प्राकृतिक आस्था स्थलों के सम्मान तथा प्रकृति के संरक्षण के हितों के लिए ट्राईबल एजी लिमिटेड के सौजन्य से महासभा कैम्पस हरिगुटू चाईबासा में ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण किया गया. पौधा प्राप्त करनेवाले सभी ग्रामीणों को आदिवासी हो भाषा में युवा महासभा की ओर से शपथ दिलाया गया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-madheshia-vaishya-samaj-worshiped-baba-ganinath-with-gaiety/">नोवामुंडी

: मधेशिया वैश्य समाज ने उल्लास के साथ की बाबा गणिनाथ का पूजा

बैठक में यह हुए शामिल

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष-सह-सलाहकार भूषण पाट पिंगुवा, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती, संगठन सचिव सुशील सवैंया, सह कोषाध्यक्ष अमित कुमार हेम्ब्रम, धर्म सचिव सोमा जेराई,दियुरी सदस्य नीतिन जामुदा, आमंत्रित सदस्य प्रदान बानसिंह, अंजु सामड, प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बिरूली, संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष शंकर सिधु, सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, ट्राईबल एजी लिमिटेड के डायरेक्टर-सह- सीईओ खेलाराम मुर्मू, फील्ड ऑफिसर जोलो मुर्मू, जसई सोरेन, को-फाउंडर सोमय सोरेन, मनोज मेलगंडी, अशीष तिरिया, महासभा संयुक्त सचिव बामिया बारी, ब्रजमोहन देवगम, कमल पुरती, रामचंद्र जेराई सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp