Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा की सभी महिला सदस्यों ने
सिंधारा तीज
मनाया. महिला सदस्यों ने तिरंगे की थीम पर मनाया जिसके तहत सभी सदस्य ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर की
साड़ी पहन कर आई
थीं. मीता खीरवाल और नीतू अग्रवाल ने
चूड़ी पासिंग,
हाउजी और नंबर गेम्स
खिलाए. जिसमें सभी महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा
लिया. सभी सदस्यों ने तीज का खूब आनंद उठाया.
इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-final-result-of-66th-bpsc-came-sudhir-kumar-became-topper/">बिहारः
66वीं बीपीएससी का आया फाइनल रिजल्ट, सुधीर कुमार बने टॉपर क्रार्यक्रम में ये थीं उपस्थित
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मीता खीरवाल, सचिव नीतू अग्रवाल, सलाहकार सदस्य बीना अग्रवाल, सरला दोदराजका, बेला सुल्तानिया, अन्नपूर्णा शर्मा, बीना मुंधड़ा, राजेश्वरी नेवटिया, सरिता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थीं.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment