Search

चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने की गोमाता की सेवा

Chaibasa : गाय की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं होती है. गो माता के शरीर में सभी देवी-देवताओंं का वाश होता है. इसी उद्देश्य को लेकर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने बुधवार को चाईबासा गौशाला में गायों को गुड़, चना, रोटी व लापसी खिलाकर उनकी सेवा की. साथ ही गर्मी को देखते हुए गौशाला के कर्मचारियों के बच्चों के बीच शरबत और बिस्किट का भी वितरण किया गया. इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-teachers-posted-in-jamshedpur-colleges-for-three-years-will-be-transferred-list-of-10-ready/">चाईबासा:

जमशेदपुर के कॉलेजों में तीन साल व अधिक समय से पदस्थापित शिक्षकों का होगा तबादला, 10 की सूची तैयार

ये थीं उपस्थित

शाखा अध्यक्ष मीता खीरवाल, निवर्तमान अध्यक्ष श्वेता जालान, कोषाध्यक्ष पूनम खीरवाल, पिंकी विजयवर्गीय, सुनीता गोयल, भारती अग्रवाल, सूची चिरानिया, पूनम शर्राफ, रीचा अग्रवाल, रिंकू केडिया, संगीता अग्रवाल, शीतल दोदराजका, रश्मि दोदराजका, रुचि करनानी व कविता अग्रवाल. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-due-to-the-negligence-of-the-contractor-the-movement-of-four-wheelers-on-the-road-stopped/">किरीबुरु

: ठेकेदार की लापरवाही से सड़क पर चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp