Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को माता मंगला की पूजा-अर्चना की गई. श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-वाधान से माता मंगला की पूजा कर चेचक रोग से बचाव व क्षेत्र की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर पूजा स्थलों से बाजे-गाजे के साथ घट यात्रा निकाली गई. घटयात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. चक्रधरपुर के विभिन्न क्षेत्र से घट यात्रा थाना नदी स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट, पुरानी बस्ती सीढ़ी नदी घाट, संजय नदी, दंदासाई घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंची. महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर पुनः पूजा स्थल पहुंचीं. माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा.
चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित माता मंगला के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . इसी तरह शहर के वार्ड संख्या आठ स्थित शीतला मंदिर, रेलवे हरिजन बस्ती, बारह खोली, गैंगखोली, न्यू बस स्टैंड हरिजन बस्ती, कुंभा टोली, देवगांव, सिरकासाई, पोर्टरखोली, नगर परिषद कार्यालय के पीछे हरिजन बस्ती,कोलचोकड़ा समेत अन्य स्थानों पर माता मंगला की पूजा-अर्चना की गई. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी माता की पूजा-अर्चना की. इसी तरह बंदगांव प्रखंड के कराईकेला, सोनुवा, गोइलकेरा,आनंदपुर समेत अन्य स्थानों पर भी माता मंगला की पूजा-अर्चना हुई. ऐसी मान्यता है कि माता मंगला की पूजा से चेचक रोग नहीं होता है, साथ ही घर-परिवार व क्षेत्र में सुख-समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ें : एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत को लागू करे झामुमोः प्रतुल शाहदेव