Search

चाईबासा : मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन वोकेशनल कोर्स की हुई परीक्षा

Chaibasa :  झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से गुरुवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पहली परीक्षा ली गई. पहले दिन वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुई. शहर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा के संचालन के लिये प्रर्याप्त प्रबंध किये गये. शहर के एमएल रूंगटा प्लस 2 उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, टाटा कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, एसपीजी बालिका उच्च विद्यालय, महिला कॉलेज में परीक्षाएं आयोजित की गई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-told-the-steel-minister-the-pain-of-the-workers-of-sails-kiriburu-mine/">किरीबुरुः

इस्‍पात मंत्री को सुनाया सेल की किरीबुरु खदान के कामगारों का दर्द
[caption id="attachment_273963" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/exams-1.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> परीक्षा देते परिक्षार्थी[/caption]

अनुमंडल और प्रखंड के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

परीक्षा केंद्रों में अनुमंडल और प्रखंड के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. टाटा कॉलेज केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक और एसडीपीओ दिलीप खलखो ने निरीक्षण किया. बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर एसपी, अचंलाधिकारी सदर गोपी उरांव ने निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्रों के निरीक्ष्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया है. पूरे जिले में मैट्रिक के लिए 67 और इंटरमीडिएट के लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मझगांव में मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के लिये तीन केंद्र बनाये गये थे, जहां पर परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी. इसे भी पढ़ें : पहले">https://lagatar.in/first-days-matriculation-inter-examination-ended-20-less-students-appeared/">पहले

दिन की मैट्रिक- इंटर परीक्षा समाप्त, 20 फीसदी कम स्टूडेंट्स शामिल हुए
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp