तो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची)
रिलीफ ट्रेन पहुंची, वैन को हटा कर्मचारियों ने टावर कार को पटरी पर लाया
जानकारी मिली है कि मानव रहित रेल फाटक पर रात आठ बजे सवारी लेकर आ रही मैक्स पिकअप वैन रेल फाटक पार करते हुए पटरी में फंस गई थी. इसी दौरान तेज रफ़्तार में आ रही रेल पटरी के बिजली उपकरण को ठीक करने वाली टावर कार ने मैक्स पिकअप को टक्कर मार दी जिसमें वैन के परखच्चे उड़ गए. वहीँ टावर कार भी पटरी से उतर गई. इस घटना के कारण पटरी पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. मौके पर रिलीफ ट्रेन पहुंची. रेल अधिकारी और कर्मचारी काफी देर तक टावर कार को पटरी पर लाने की कवायद और क्षतिग्रस्त वैन को पटरी से हटाने की कवायद में जुटे रहे. इसे भी पढ़ें: सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-18-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।18 APR।।गैंगस्टर ने दी पुलिस को चुनौती।।BJP डेलिगेट क्यों गया निर्वाचन आयोग।।शिवसेना-मनसे में हिंदुत्व पर सियासत गर्म।।अब बैंक सुबह 9 बजे से।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment