Search

चाईबासा: देवझर व मुर्गा महादेव रोड स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर टावर कार से टकराई मैक्स पिकअप वैन

Kiriburu: चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी सेक्शन अंतर्गत ओडिसा के देवझर एवं मुर्गा महादेव रोड स्टेशन के बीच अप लाइन पर पोल संख्या-389/43बी के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर टावर कार ने मैक्स पिकअप वैन (ओडी05एक्यू7848) को टक्कर मार दी है. यह घटना 17 अप्रैल की रात करीब 8 बजे घटी है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे में मैक्स पिकअप वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीँ टावर कार भी पटरी से उतर गई. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/one-is-neem-cms-advisory-circle-upper-to-bitter-gourd-dc-ranchi/">एक

तो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची)

रिलीफ ट्रेन पहुंची,  वैन को हटा कर्मचारियों ने टावर कार को पटरी पर लाया

जानकारी मिली है कि मानव रहित रेल फाटक पर रात आठ बजे सवारी लेकर आ रही मैक्स पिकअप वैन रेल फाटक पार करते हुए पटरी में फंस गई थी. इसी दौरान तेज रफ़्तार में आ रही रेल पटरी के बिजली उपकरण को ठीक करने वाली टावर कार ने मैक्स पिकअप को टक्कर मार दी जिसमें वैन के परखच्चे उड़ गए. वहीँ टावर कार भी पटरी से उतर गई. इस घटना के कारण पटरी पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. मौके पर रिलीफ ट्रेन पहुंची. रेल अधिकारी और कर्मचारी काफी देर तक टावर कार को पटरी पर लाने की कवायद और क्षतिग्रस्त वैन को पटरी से हटाने की कवायद में जुटे रहे. इसे भी पढ़ें: सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-18-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।18 APR।।गैंगस्टर ने दी पुलिस को चुनौती।।BJP डेलिगेट क्यों गया निर्वाचन आयोग।।शिवसेना-मनसे में हिंदुत्व पर सियासत गर्म।।अब बैंक सुबह 9 बजे से।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp