Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में सिर्फ कागजों में हो रही एमसीए की पढ़ाई, मात्र नौ विद्यार्थियों का हुआ है एडमिशन

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय में एमसीए की पढ़ाई सिर्फ कागज पर ही हो रही है. यहां सत्र 2022-24 के लिए नामांकन शुरू था, जो अबतक चल रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि इसमें अब तक मात्र नौ विद्यार्थियों का ही नामांकन हो सका है. अब परीक्षा विभाग पर एमसीए सेमिस्टर वन की परीक्षा लेने संबंधित दवाब बनाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा विभाग ने फिलहाल परीक्षा लेने से इंकार कर दिया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को परीक्षा संबंधित फाइल वापस कर सभी तरह के शुल्क निर्धारित कर भेज दी गयी है.

एक भी शिक्षकों की नहीं हुई है नियुक्ति

इधर, पीजी विभाग में संचालित एमसीए की परीक्षा अबतक नहीं हुई है. सत्र 2022-24 में अब भी नामांकन जारी है. सेटअप बिना ही एमसीए की पढ़ाई पीजी विभाग में कराई जा रही है. यहां एक भी एमसीए के शिक्षक तक नहीं हैं. फिजिक्स एचओडी डॉ संजय गोराई को सिर्फ एमसीए का प्रभार दिया गया है. लेकिन सीवीसी इस पर मॉनिटरिंग कर रही है. सेटअप बिना ही नामांकन लेना अब विवि के लिये मुसीबत बन गई है. पीजी विभाग में अलग से एमसीए के लिये एक कमरा तक नहीं है. एक कम्प्यूटर तक नहीं है. इधर, परीक्षा समय पर नहीं होने से नामांकन कराने वाले नौ विद्यार्थी काफी परेशान है. विद्यार्थियों का मानना है कि यदि विवि में एमसीए की पढ़ाई आरंभ करने की योजना ही नहीं थी तो नामांकन क्यों लिया गया. विद्यार्थियों में भय है कि उनके साथ कही धोखाधाड़ी न हो जाए. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-nandighosh-rath-bhangini-program-held-in-mousibadi/">नोवामुंडी

: मौसीबाड़ी में हुआ नंदीघोष रथ भंगिनी कार्यक्रम

एक साल बाद भी नहीं हुई सेमिस्टर वन की परीक्षा

कोल्हान विवि के एमसीए में नामांकन होकर एक साल बीत चुके है. लेकिन अभी तक सेमिस्टर वन की परीक्षा नहीं हुई है. इससे विद्यार्थी काफी परेशान है. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग की ओर से अभी तक परीक्षा संबंधित किसी तरह का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. जिसके कारण फार्म फिलअप तक आरंभ नहीं हुई है. इधर, एक भी क्लास नहीं होने से विद्यार्थी परेशान है. बिना क्लास के ही परीक्षा कैसे होगी. कहा जाए तो विवि में सिर्फ कागजों पर ही एमसीए की पढ़ाई चल रही है. अलग से एमसीए का विभाग तक नहीं है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-accused-of-abducting-a-minor-arrested/">किरीबुरू

: नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

विवि ने इंटरनल बजट बढ़ाने को लेकर शुरू की एमसीए की पढ़ाई

कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से अपना इंटरनल बजट बढ़ाने को लेकर पीजी विभाग में एमसीए की पढ़ाई आरंभ किया गया है. कुछ पदाधिकारियों की मिलीभगत से भारी भरकम शुल्क निर्धारित कर पाठ्यक्रम शुरू हुआ है. इसके लिए न ही क्लास रूम है, न शिक्षक है और नहीं कम्पयूटर. सिर्फ कागजों में ही एमसीए की पढ़ाई को दर्शाया जा रहा है. जो एक दुर्भाग्यपूर्ण विषय है. एमसीए पाठ्यक्रम आरंभ होने के पहले ही विश्वविद्यालय के वोकेशनल विभाग की छवि खराब हो चुकी है. इससे पूर्व भी एमबीए की पढ़ाई आररंभ किया गया था. लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया. एमबीए की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर विवि से राशि की निकासी भी हो चुकी थी. इसी तरह एमसीए की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर लाखों रुपये की राशि निकासी होने की संभावना है. यादि समय रहते विवि इस पर गंभीरता से जांच नहीं करेगा तो आने वाले समय में एक बड़ा घोटाला हो सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp