एक भी शिक्षकों की नहीं हुई है नियुक्ति
इधर, पीजी विभाग में संचालित एमसीए की परीक्षा अबतक नहीं हुई है. सत्र 2022-24 में अब भी नामांकन जारी है. सेटअप बिना ही एमसीए की पढ़ाई पीजी विभाग में कराई जा रही है. यहां एक भी एमसीए के शिक्षक तक नहीं हैं. फिजिक्स एचओडी डॉ संजय गोराई को सिर्फ एमसीए का प्रभार दिया गया है. लेकिन सीवीसी इस पर मॉनिटरिंग कर रही है. सेटअप बिना ही नामांकन लेना अब विवि के लिये मुसीबत बन गई है. पीजी विभाग में अलग से एमसीए के लिये एक कमरा तक नहीं है. एक कम्प्यूटर तक नहीं है. इधर, परीक्षा समय पर नहीं होने से नामांकन कराने वाले नौ विद्यार्थी काफी परेशान है. विद्यार्थियों का मानना है कि यदि विवि में एमसीए की पढ़ाई आरंभ करने की योजना ही नहीं थी तो नामांकन क्यों लिया गया. विद्यार्थियों में भय है कि उनके साथ कही धोखाधाड़ी न हो जाए. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-nandighosh-rath-bhangini-program-held-in-mousibadi/">नोवामुंडी: मौसीबाड़ी में हुआ नंदीघोष रथ भंगिनी कार्यक्रम
एक साल बाद भी नहीं हुई सेमिस्टर वन की परीक्षा
कोल्हान विवि के एमसीए में नामांकन होकर एक साल बीत चुके है. लेकिन अभी तक सेमिस्टर वन की परीक्षा नहीं हुई है. इससे विद्यार्थी काफी परेशान है. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग की ओर से अभी तक परीक्षा संबंधित किसी तरह का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. जिसके कारण फार्म फिलअप तक आरंभ नहीं हुई है. इधर, एक भी क्लास नहीं होने से विद्यार्थी परेशान है. बिना क्लास के ही परीक्षा कैसे होगी. कहा जाए तो विवि में सिर्फ कागजों पर ही एमसीए की पढ़ाई चल रही है. अलग से एमसीए का विभाग तक नहीं है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-accused-of-abducting-a-minor-arrested/">किरीबुरू: नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
Leave a Comment