Search

चाईबासा : रोमाचंक मुकाबले में एमसीसी ने टाउन क्लब को 3 रनों से हराया

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा ‘ए’ डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए गुरुवार के मैच में एमसीसी चाईबासा की टीम ने टाउन क्लब चाईबासा की टीम को तीन रनों से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी चाईबासा की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए. एमसीसी चाईबासा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवम कुमार झा ने पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में उद्घाटक बल्लेबाज शिवम कुमार ने 8 चौकों 3 छक्कों की मदद से 59 रन, दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज सूरज कुमार ने 4 चौकों और 1 छक्का की मदद से 44 रन एवं विशाल सिंह 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 20 रन बनाए. टाउन क्लब की ओर से आकाश अग्रहरि ने 27 रन देकर 3, भारत भूषण ने 54 रन देकर 2 एवं विशाल साव ने 24 रन देकर 1 विकेट लिए. इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-down-240-points-nifty-slips-from-the-level-of-17-thousand-hcl-tech-top-gainer/">सेंसेक्स

में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर
जीत के लिए 35 ओवरों में 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाउन क्लब की टीम ने 35 ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 रन ही बना सकी और लक्ष्य से मात्र 3 रन दूर रह गई. टाउन क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रणय कुमार ने 9 चौकों और 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में शुभम यादव ने 5 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 34 रन, अंकित ओझा ने 2 चौकों की मदद से 33 रन एवं राहुल लकड़ा ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 25 रन बनाए. एमसीसी चाईबासा की ओर से अजीत कुमार सिंह ने 51 रन देकर 3, कुंदन कुमार ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अनुराग संजय एवं रोहित कुमार को एक-एक विकेट मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp