: खुले में फेंका जा रहा मेडिकल कचरा, संक्रमण का खतरा [caption id="attachment_679193" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> कचरा रखने के लिए बना घर[/caption] डस्टबिन भी इन्हीं रंग-बिरंगे प्लास्टिक के थैले में भरे कचरे से भरा रहता है और सप्ताह में एक दिन आदित्यपुर से आने वाली गाड़ी कचरों को उठाकर ले जाती है. जिनका सुरक्षित तरीके से निस्तारण किया जाता है .सदर अस्पताल से निकलने वाले कचरे क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते है. बड़ी बात यह है कि इस रास्ते से हर रोज हजारों लोग गुजरते है. इससे लोग संक्रमित हो सकते है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-siege-of-the-chiefs-house-due-to-water-shortage-in-bagbeda/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में पानी की किल्लत को लेकर मुखिया के घर का घेराव [wpse_comments_template]
Leave a Comment