: जिले के किसानों को सोलर आधारित पंप सेट देने की प्रक्रिया शुरू
चाईबासा : विश्व आदिवासी दिवस को लेकर मैरमसाई व जामनाडी में बैठक आयोजित

Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर प्रखंड के मैरमसाई और जामनाडी गांव में विश्व आदिवासी दिवस के तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को झारखंड पुनरुत्थान अभियान के संस्थापक सदस्य जगदीश चंद्र सिंकू ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अभी भी लगता है कि उनके लिए बोली ही कानून है. आदिवासियों की इसी कमजोरी का फायदा प्रवासी उठाते हैं. इसलिए आदिवासी क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बाद भी प्रवासी बसते जा रहे हैं और आदिवासी अल्पसंख्यक होते जा रहा हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-process-of-providing-solar-based-pump-sets-to-the-farmers-of-the-district-has-started/">चाईबासा
: जिले के किसानों को सोलर आधारित पंप सेट देने की प्रक्रिया शुरू
: जिले के किसानों को सोलर आधारित पंप सेट देने की प्रक्रिया शुरू
Leave a Comment