Chaibasa (Sukesh Kumar) : रुंगटा ग्रुप के विरोध में चालियामा गांव में सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई है. ग्रामीण मुंडा सुजीत कुमार नायक की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. यह जानकारी ग्रामीण मुंडा सुजीत कुमार नायक ने दी. उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल की समस्या मुद्दे को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गए हैं, जिसके कारण बैठक निर्धारित किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-java-queen-established-for-karma-festival-in-noamundi-and-rengadbeda/">किरीबुरू
: नोवामुंडी और रेंगाड़बेड़ा में करमा पर्व के लिए स्थापित हुईं जावा रानी मालूम हो कि चालियामा गांव इन दिनों पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण काफी परेशान है. रुंगटा ग्रुप द्वारा शुद्ध पेयजल देने संबंधित समझौता ग्रामीणों के साथ किया गया था. लेकिन शुद्ध पेयजल नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण गोलबंद हो चुके. इसके अलावा गांव का विकास नहीं हो पा रहा. [wpse_comments_template]
चाईबासा : रुंगटा ग्रुप के विरोध में चालियामा गांव में बैठक सोमवार को, ग्रामीण हुए एकजुट

Leave a Comment