: कोयल-कोयना नदी का उफान शांत, पटरी पर लौटी जिंदगी
सभी से की गई सहयोग की अपील
इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति और पीआरआई सदस्यों, शिक्षक और समुदाय की भागीदारी से बच्चों के अधिकार, बाल-विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार, स्वच्छ भारत के अंतर्गत शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधा, राशन कार्ड की स्थिति आदि विषयों पर चर्चा किया गया. बैठक में दिल्ली से आए नीति आयोग के डीएमईओ, आइएएस डॉ शेखर बोनू, एस्पायर के सचिव दयाराम, टाटा स्टील के स्मिता अग्रवाल, प्रवीण खांगटा,जिला समन्वयक नरेश, प्रखंड समन्वयक भूषण प्रसाद समेत सभी जीपीसीएम और डब्ल्यूसीएम मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-manpower-shortage-in-public-prosecutors-office-delay-in-justice-process/">चाईबासा: लोक अभियोजक कार्यालय में मैन पावर की कमी, न्याय प्रक्रिया में हो रही देरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment