उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्यों, कोषांग संचालन स्थान की जानकारी ली
ज्ञापन के माध्यम से की गई मांग
-कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों में शिक्षकों की घोर कमी है, जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली की जाए ताकि यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई की सुविधा मिल सके. -नवनिर्मित मझगांव डिग्री कॉलेज, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज, मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में क्षेत्रीय भाषा हो, संथाली, कुड़माली, उड़िया आदि विषयों की पढ़ाई शुरू की जाए. टाटा कॉलेज चाईबासा की चहारदीवारी का निर्माण अविलंब कराया जाए. -विवि की शैक्षणिक सत्र में सुधार किया जाए. विश्वविद्यालय की सत्र काफी विलंब से चल रहा है. अब विश्वविद्यालय केवल परीक्षा देकर डिग्री देने की दुकान बनकर रह गई है. -टाटा कॉलेज चाईबासा में आने वाले सत्र से बीएड की पढ़ाई शुरू की जाए. -कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने भी कॉलेज आते हैं उनमें तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति में स्थानीयता को प्राथमिकता देते हुए बहाली की जाए. उपरोक्त मांगों पर पूर्व मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए छात्र संघ ने विधानसभा में इन्हें लेकर आवाज उठाने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-manki-munda-sangh-met-babulal-marandi-demanded-to-increase-the-honorarium/">चाईबासा:बाबूलाल मरांडी से मिला मानकी मुंडा संघ, सम्मान राशि बढ़वाने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment