Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के छात्र नेता रमेश डेनियल का स्मृति सभा संपन्न, दी गई श्रद्धांजलि

Chaibasa : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से रविवार को रमेश डेनियल की याद में स्मृति सभा दिव्या भारती हॉल चाईबासा में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट ) केरल राज्य कमेटी के सदस्य लिली दास उपस्थित रही. मालूम हो कि विगत 1 मई को सड़क दुर्घटना में रमेश डेनियल का आकस्मिक निधन हो गया था. रमेश डेनियल छात्र संगठन एआईडीएसओ के राज्य सचिव मंडली सदस्य व एआईडीएसओ के पश्चिम सिंहभूम के जिला प्रभारी थे. इन्होंने छात्र राजनीति की शुरुआत घाटशिला कॉलेज से शुरू की थी. [caption id="attachment_320094" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/24-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> मुख्य वक्ता लिलि दास.[/caption] वे घाटशिला कॉलेज संगठन के अध्यक्ष थे. कॉलेज के विभिन्न मुद्दों को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहते थे. पिछले वर्ष विश्वविद्यालय से फिजिक्स में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की और कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं और मुद्दो को लेकर छात्र आंदोलन का निर्माण किया व कई ऐतिहासिक जीत भी दिलाई. झारखंड में छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ छात्रवृत्ति आंदोलन को सफल बनाने में और साथ ही 2020 में छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल पुनः चालू करने की मांग को लेकर ऐतिहासिक छात्र आंदोलन की जीत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका और नेतृत्व प्रदान किया था. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-delegation-of-lawyers-defense-met-the-officials-of-seraikela-and-chaibasa-bar-association/">जमशेदपुर

: सरायकेला व चाईबासा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिला लॉयर्स डिफेंस का प्रतिनिधिमंडल

दूरगामी सोच से लोगों को प्रभावित किया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/32-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> वो केवल समस्याओं को समझते नहीं बल्कि उनके दूरगामी प्रभाव और उनके समाधान का भी रास्ता दिखाने का काम करते थे. इनके गहन चिंतन और संगठन विस्तार के लिए दूरगामी सोच से अनेकों लोगो को प्रभावित किया. इनके कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि झारखंड के कई प्रमुख क्षेत्र और जिलों में संगठन को निम्न स्तर से खड़ा किया जा सका. वर्तमान में कोल्हान प्रमंडल स्थित कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रमुख छात्र नेता के रूप में यूनिवर्सिटी स्तरीय छात्र मुद्दो को उठाते रहते थे. शिवदास घोष के विचारों से प्रभावित होकर इन्होंने झारखंड राज्य में कई प्रमुख मुद्दों को लेकर आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया था. इनके असमय निधन से केवल एआईडीएसओ को ही नहीं बल्कि छात्र आंदोलन को गहरी क्षति हुई है. इसे भी पढ़ें :खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-four-children-including-bike-rider-injured-after-being-hit-by-pickup-van/">खरसावां

: पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार समेत चार बच्चे घायल

ये थे उपस्थित

[caption id="attachment_320098" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/sabha.jpg"

alt="" width="600" height="345" /> स्मृति सभा में उपस्थित लोग.[/caption] मौके पर इप्टा सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष कैसर परवेज, सोनुवा के पंचायत मुखिया तथा समाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिनेश चन्द्र बोइपाई, जोहार चाईबासा के कॉनवेनोर रमेश जेराई, एआईडिएसओ के राज्य अध्यक्षा आशा रानी पाल, एआईडिएसओ के राज्य सचिव समर महतो, युवा संगठन एआईडिवाईओ से रुपा सरकार, श्रमिक संगठन एआईयुटियुसि से विष्णु देवगिरी, कृषि संगठन एआईकेकेएमएस से आशुदेव महतो, महिला संगठन से एआईएमएसएस मौसमी मित्रा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp