Search

चाईबासा : अनुसूचित जनजाति की मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

Chaibasa (Sukesh Kumar) : नीमडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा की मेधावी अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को केनरा बैंक कमारहातु की ओर से बुधवार को सम्मानित किया गया. छात्रा पिंकी कालुंडिया, लालमोती बारी और लक्ष्मी तुबिद को केनरा बैंक के कमारहातु के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार ने प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. प्रोत्साहन राशि के रूप में छठी एवं सातवीं कक्षा की छात्राओं को दो हजार पांच सौ तथा आठवीं कक्षा की छात्रा को पांच हजार रुपये उनके बैंक खाता में भेजा गया. शाखा प्रबंधक ने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का उपयोग शैक्षणिक कार्यों में करने का सुझाव दिया. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-kukdu-became-the-runner-up-for-the-first-time-in-the-district-level-nehru-cup-hockey-competition/">चांडिल

: जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता में पहली बार उप विजेता बना कुकड़ू

ये थे उपस्थित 

मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम, विकास कुमार, सुशील कुमार सरदार, गंगाराम लागुरी, कुंती बोदरा, एलिस बेक, बोनी गाइन, सुकांति गोप, मानकी देवगम, कविता बोयपाई, प्रिया गोप और सीमा बारी उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-exercise-to-stop-the-movement-of-the-villagers-of-saranda-intensifies-tripartite-talks-may-take-place/">किरीबुरू

: सारंडा के ग्रामीणों के आंदोलन को रोकने की कवायद तेज, हो सकती है त्रिपक्षीय वार्ता
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp