Search

चाईबासा : खनन विभाग ने अब तक 16 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर 26 लाख रुपए जुर्माना वसूला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CHAIBASA-KHANAN-1-160x300.jpg"

alt="" width="160" height="300" /> Chaibasa : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी चाईबासा, सारंडा, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिला खनन कार्यालय द्वारा जिला पुलिस बल के सहयोग से अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 82 मामलों में 145 वाहन जब्त किए गए हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mercury-will-fall-sharply-in-kolhan-kankani-will-increase-in-the-night-fog-will-continue/">जमशेदपुर:

कोल्हान में तेजी से गिरेगा पारा, रात में बढ़ेगी कनकनी, जारी रहेगा कुहासा का दौर
वहीं 16 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कुल 26 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. बैठक में समीक्षा के उपरांत उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी और क्षेत्रीय पदाधिकारी-प्रदूषण नियंत्रण परिषद को निर्देश दिया कि खनिज लदे वाहनों का परिचालन खनिज परिवहन नियमों का पालन करते हुए और परिवहन के क्रम में वाहन को समुचित रूप से ढक कर ही किया जाए. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण, क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित अन्य को निरंतर औचक अभियान संचालित कर डिफॉल्टर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि राज्य एवं राजस्व हित में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को समन्वय स्थापित कर अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध संगठित रूप से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करनी होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp