Search

Chaibasa : मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा में दुर्गा पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते मंत्री दीपक बिरुवा.

Sukesh Kumar

Chaibasa : झारखंड सरकार के परिवहन सह राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को शहर के मेरी टोला श्री श्री सनातन दुर्गा पूजा समिति मेरी टोला, श्री श्री गांधी टोला दुर्गा पूजा समिति, नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति गुटुसाई तुरीटोला कल्याणपुर, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू कॉलोनी टुंगरी आदि जगहों पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन विधिवत फीता काट कर किया. पंडाल उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

मां दुर्गा नारी सशक्तिकरण का प्रतीक : दीपक बिरुवा

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मां दुर्गा नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है. दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. इसी तरह बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को अपनाते हुए त्योहार को मनाएं. पंडाल उद्घाटन के पश्चात मंत्री व अन्य अतिथियों ने मां दुर्गा के दर्शन कर क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर काफी लोग उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp